पूर्वांचल
मीरजापुर पुलिस का सघन अभियान: अवैध लाउडस्पीकरों पर कड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार मीरजापुर पुलिस ने जिले में अवैध लाउडस्पीकरों और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनंदन के नेतृत्व में जिले के समस्त अधिकारियों और पुलिस बल ने संवेदनशील धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर व्यापक निरीक्षण किया।
इस अभियान के तहत, न्यायालय के आदेशों के अनुसार मानक ध्वनि सीमा से अधिक पाए जाने वाले लाउडस्पीकरों को तुरंत हटाया गया। अतिरिक्त लगे यंत्रों को भी उतरवाया गया और ध्वनि को कम कराने के निर्देश दिए गए। मना करने पर भी लाउडस्पीकर न उतारने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ने ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान का नेतृत्व किया। वहीं, सभी क्षेत्राधिकारीगण अपने-अपने सर्किल के थाना प्रभारियों और पुलिस बल के साथ संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त करते नजर आए। उन्होंने धार्मिक स्थलों पर लगे सभी लाउडस्पीकरों और ध्वनि विस्तारक यंत्रों की जांच कर यह सुनिश्चित किया कि कोई भी न्यायालय के आदेशों की अवहेलना न कर सके।

मीरजापुर पुलिस का यह अभियान न केवल न्यायालय के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए था, बल्कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से भी चलाया गया। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे कानून का पालन करें और प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।