मिर्ज़ापुर
मीरजापुर नगर में विकास की रफ्तार तेज
अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने किए सड़क-नाली निर्माण कार्यों का लोकार्पण
नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी के नेतृत्व में मीरजापुर शहर में विकास कार्यों को गति मिली है। स्टेशन वार्ड, चौबे टोला, गणेशगंज, संकटमोचन, घुरहूपट्टी और पक्के पोखरा समेत विभिन्न वार्डों में इंटरलॉकिंग सड़क, सीसी रोड और नालियों के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों का लोकार्पण किया गया। इस दौरान नगर के 8 प्रमुख स्थलों पर सड़क, नाली, टीन शेड और योगशाला जैसे कार्य कराए गए।नगर की गलियों में जर्जर इंटरलॉकिंग हटाकर नई मजबूत इंटरलॉकिंग बिछाई गई है। लंबे समय से उपेक्षित इलाकों में भी अब विकास कार्यों की पहुंच बनी है। लोकार्पण कार्यक्रम में कई सभासद और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Continue Reading
