गाजीपुर
मीना दिवस पर केक काटकर मनाया गया जन्मदिन, बच्चों ने देखी शिक्षाप्रद फिल्म

भीमापार (गाजीपुर)। सादात शिक्षा क्षेत्र के सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में 24 सितंबर को मीना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूलों को गुब्बारों और फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया, और मीना के रूप में सजी एक बालिका द्वारा केक काटकर उसका जन्मदिन मनाया गया।
कंपोजिट विद्यालय बरहपार नसरतपुर, जगदीशपुर, पचरुखवां तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजरवा सहित कई विद्यालयों में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों को स्मार्ट टीवी के माध्यम से मीना पर आधारित फिल्में और शैक्षिक सामग्री भी दिखाई गई।
शिक्षिका मीरा तिवारी ने मीना के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मीना यूनिसेफ द्वारा निर्मित एक काल्पनिक पात्र है, जिसे बालिकाओं को शिक्षा, समानता और अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। 24 सितंबर को ही मीना को एक कहानी के रूप में प्रस्तुत किया गया था, इसलिए इस दिन को उसका जन्मदिन माना जाता है।
मीना एक साहसी बालिका है, जो समाज में व्याप्त बाल विवाह, दहेज प्रथा, बाल श्रम, लिंग भेद, बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जैसे मुद्दों से लड़ती है और बच्चों को जागरूक करती है। प्रधानाध्यापक पंकज यादव ने कहा, “अब छात्राएं समझने लगी हैं कि मीना क्या है और वह किन मूल्यों की प्रतीक है।”
इस अवसर पर विद्यालयों में बालिकाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक अखिलेश शर्मा, सुरेश यादव, अरुण पांडेय, कंचन सिंह, तारकेश्वर आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।
खंड शिक्षा अधिकारी सादात, सीताराम यादव ने जानकारी दी कि बुधवार को पूरे ब्लॉक के परिषदीय व कस्तूरबा विद्यालयों में मीना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।