मऊ
मिशन शक्ति ने भटकी महिला को पहुंचाया घर
मऊ। मोहम्मदाबाद गोहना के भाटी कला गांव में एक भटकी हुई महिला को मिशन शक्ति टीम ने उसके पति से मिलाने में मदद की। जानकारी के अनुसार, महिला कुछ दिनों से मानसिक संतुलन खो बैठी थी और गांव में आ गई थी। रविवार को मिशन शक्ति की टीम जिसमें उपनिरीक्षक रागिनी वर्मा और रिया सिंह शामिल थीं गांव में महिलाओं को जागरूक कर रही थी।
इस दौरान उन्होंने देखा कि एक महिला अकेले बैठी हुई है। पूछताछ में उसने अपना नाम संजू देवी और पता समनपुर, थाना हलधरपुर, जिला मऊ बताया। टीम ने तुरंत उसके परिजनों से संपर्क किया। दोपहर में महिला के पति विजय शंकर यादव कोतवाली पहुंचे और अपनी पत्नी को घर ले गए।
Continue Reading
