अपराध
मिर्जामुराद में रंगदारी के मुकदमें में वांछित अभियुक्त राजू यादव उर्फ मास यादव को तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। मिर्जामुराद में शराब व्यवसायी से रंगदारी मांगने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 114/2022 धारा 386/504 भा0द0वि0 बनाम राजू यादव उर्फ मास यादव पुत्र स्व0 राजेन्द्र यादव उर्फ दियाली के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को थाना मिर्जामुराद व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना मिर्जामुराद में पंजीकृत मु0अ0सं0114/2022 धारा 386,504 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त राजू यादव उर्फ मास यादव पुत्र स्व0 राजेन्द्र यादव उर्फ दीयाली निवासी ग्राम ठठरा थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी उम्र 27 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर कटका पड़ाव के पास से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ के दौरान अभियुक्त की निशानदेही पर एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 129/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त राजू यादव उर्फ मास से पूछताछ की गयी तो बताया कि वह एक गरीब परिवार का रहने वाला है। उसके पिता की एक दशक पूर्व मृत्यु हो चुकी है तथा कुछ गलत दोस्तों के संगत में आ जाने के कारण अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी लूट व अन्य छोटी मोटी घटनायें करता है जो उसकी कार्यशैली बन गयी है तथा अपने खर्चे व शराब पीने के लिए कछवा रोड स्थित बीयर व अंग्रेजी व देशी शराब इत्यादि दुकानों से पन्द्रह हजार रुपया अपने खर्चे के लिए मांग रहा था। रुपये न देने पर जान मारने की धमकी दिया था। बीयर के दुकान वालों ने उसके विरुद्ध मुकदमा लिखवा दिया । तभी से वह अपने पास एक अवैध देशी तमन्चा 315 बोर व 2 कारतूस 315 बोर रखा था । क्राइम ब्रांच टीमः-उ0नि0 रजनीश त्रिपाठी, हे0का0 विजयशंकर राय, का0 कुलदीप सिंह, का0 चन्द्रसेन सिंह, का0 अमित सिंह, का0 रमाशंकर यादव, का0 धर्मेन्द्र यादव, का0 दिनेश कुमार वाराणसी ग्रामीण ।