वाराणसी
मिर्जामुराद में दो दिन से पानी की किल्लत, जलनिगम की लापरवाही उजागर

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर (मिर्जामुराद) ग्राम स्थित जल निगम ट्यूबवेल में तकनीकी खराबी के चलते दो दिन से पीने के पानी के लिए त्राहि-त्राहि मचा हुआ है। लोगों को पेयजल व्यवस्था के लिए दूर-दराज के हैंडपंपों व समरसेबल आदि पर भटकना पड़ रहा है। लोग रिक्शा, ट्राली, साइकिल, टेंपो आदि साधनों का सहारा लेकर पानी ढो रहे हैं। इसे जलनिगम विभाग की घोर लापरवाही बताया जा रहा है।
एक पखवाड़े पूर्व मिर्जामुराद जल निगम का मोटर जल जाने से 6 दिनों तक जलापूर्ति ठप पड़ गई थी। अब बताया गया है कि दो दिन से पंप जाम हो जाने के कारण तकनीकी गड़बड़ी से जलापूर्ति ठप हो गई है, जिससे पीने के पानी के लिए लोगों को दूर-दराज भटकना पड़ रहा है।
इधर, जलनिगम के सहायक अभियंता अभिमन्यु कुमार का कहना है कि अब नलकूप की देखरेख एल एंड डीटी कंपनी देखती है, जिसे अवगत करा दिया गया है।
जलनिगम से जुड़े गौर गाँव, मिर्जामुराद बाजार, बंगला चट्टी, राने चट्टी, खालिसपुर आदि गाँवों के लोग पीने के पानी के लिए खासे परेशान हैं।
क्षेत्रीय नागरिक अखिलेश सिंह गौतम, उपेंद्र सिंह पिंटू, गौरव गुप्ता, रंजीत गुप्ता, अजित यादव, नंदलाल श्रीवास्तव, विनोद सोनकर आदि लोगों ने जलनिगम के मोटर पंप को तत्काल दुरुस्त कर जलापूर्ति बहाल करने की मांग की है।