वाराणसी
मिर्जामुराद थाने में हेड कांस्टेबल का बर्बर चेहरा, पीड़िता के पिता की पिटाई, महिलाओं से अभद्रता

पीड़ित छात्रा के परिवार को एफआईआर की कॉपी मांगना पड़ा महंगा
मिर्जामुराद (वाराणसी)। मिर्जामुराद थाना परिसर में सोमवार की रात 9:00 बजे एफआईआर की कॉपी लेने पहुंचे पीड़ित छात्रा की दादी व मां के साथ दुर्व्यवहार करते हुए थाने के दीवान (हेड कांस्टेबल) धर्मराज यादव ने कई थप्पड़ रसीद कर पिटाई कर दी। जब परिवार के सभी सदस्यों ने इसका विरोध किया, तो गाली-गलौज कर थाने से भगा दिया।
पीड़ित छात्रा के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि रात करीब 9:00 बजे हम पीड़ित परिवार मिर्जामुराद थाना परिसर में पहुंचे। हमने दीवान धर्मराज यादव से एफआईआर की कॉपी मांगी, तो वह आगबबूला हो गए और कहा कि अभी वीआईपी ड्यूटी से आ रहा हूं, इस समय एफआईआर की कॉपी नहीं मिलेगी। फिर गाली-गलौज करते हुए मेरी मां व पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने लगे। जब मैंने इसका विरोध किया, तो मुझे कई थप्पड़ मारते हुए पिटाई कर दी। इस दौरान पीड़ित छात्रा का परिवार थाना परिसर में रोने, विलखने और चिल्लाने लगा। पीड़ित छात्रा के परिजन अब उच्चाधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे।
बता दें कि मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव की कक्षा 10 में पढ़ने वाली 15 वर्षीया किशोरी को बीते गुरुवार की देर शाम एक युवक बहला-फुसलाकर खेत में ले गया और वहां जबरदस्ती छेड़खानी करने लगा। किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकला था। किशोरी घर पहुंचकर अपनी दादी को आपबीती सुनाई थी। किशोरी की दादी ने बीते शुक्रवार को मिर्जामुराद थाने पहुंचकर आरोप लगाते हुए तहरीर दी कि स्कूल आते-जाते समय मेरी पोती के साथ आरोपी छेड़छाड़ करता है और विरोध करने पर कट्टा-बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी देता है। मेरी पोती को बहला-फुसलाकर खेत में ले जाकर जबरदस्ती अश्लील हरकतें की और जान से मारने की धमकी दी।
इस मामले में मिर्जामुराद पुलिस ने बीते रविवार को क्षेत्र के कल्लीपुर गांव निवासी दीपक पटेल के खिलाफ धारा 75(2), 342, 351(2) व 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया है।
इस मामले में मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडे ने बताया कि मैं इस समय राजातालाब में हूं। यह घटना मेरे संज्ञान में नहीं है।