अपराध
मिर्जामुराद क्षेत्र से थाना प्रभारी व एसएसटी व एफएसटी की संयुक्त टीम ने 2 दिनों में बरामद किया 550135 रुपया
मिर्जामुराद। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में पड़ने वाले पहेडवा में राजेश जायसवाल शनिवार की दोपहर 3:00 बजे 325135 रुपया लेकर जा रहे थे। तभी चेकिंग के दौरान मिर्जामुराद थाना प्रभारी एसबी सिंह ने वाहन चेक किया। वाहन चेक करने के दौरान पुलिस ने 325135 रुपया बरामद किया। पैसे का विवरण कागजात न दे पाने से पैसे को जप्त कर लिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी के साथ एसएसटी सेवापुरी की टीम भी मौजूद थी।
इसी क्रम में मिर्जामुराद थाना प्रभारी एसबी सिंह वह एसएसटी की टीम ने रविवार की दोपहर 12:30 बजे भैंसा बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग के दौरान ₹225000 नगद बरामद किया। पूछताछ करने पर सेनानिवृत डॉक्टर देव नारायण गिरी के पास से ₹225000 बरामद हुआ। इसका भी विवरण न दे पाने से पुलिस ने पैसा जप्त कर लिया।कुल मिलाकर 2 दिनों में 550125 रुपया बरामद किया गया।