वाराणसी
मिर्जामुराद के शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, शिवभक्ति में लीन हुए श्रद्धालु
मिर्जामुराद (वाराणसी)। महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। क्षेत्र के गौर और बंग्लाचट्टी स्थित प्राचीन शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर शीश नवाया और पूजा-अर्चना की।
मंदिर समिति से जुड़े भक्त संतोष उर्फ पप्पू तिवारी, बागीश शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह, सुनील बिंद, सोनू भोजवाल, अखिलेश गुप्ता, अमित गुप्ता और अमन तिवारी ने दर्शनार्थियों के बीच दूध, भांग और प्रसाद का वितरण देर शाम तक किया। भक्ति माहौल में हरिकीर्तन और शिव भजनों की गूंज से वातावरण शिवमय बना रहा।
वहीं, मिर्जामुराद बाजार में देर शाम गाजे-बाजे के साथ भव्य शिव बारात निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इसके अलावा बेनीपुर, कल्लीपुर, मेहदीगंज, खजुरी, रखौना, आषाढ़, पिलोरी, रूपापुर, अमीनी, अदमापुर, लालपुर और करधना सहित कई गांवों में स्थित शिव मंदिरों में भी भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालु पूरे भक्तिभाव से दर्शन और पूजन करते नजर आए।