मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर : नेत्र मेगा कैम्प के लिए सात सदस्यीय विशेषज्ञ टीम पहुंची जिले
लालगंज और चुनार में लगेंगे नेत्र चिकित्सा शिविर
मिर्जापुर। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में गुरुवार को दिल्ली से आई सात सदस्यीय विशेषज्ञ टीम मिर्जापुर पहुंची। टीम ने सबसे पहले भैरो नेत्र चिकित्सालय का निरीक्षण किया, जहां सीनियर डॉक्टर ए.के. सिन्हा से मुलाकात कर चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं और जरूरी संसाधनों की जानकारी ली। इसके बाद टीम ने जिले में प्रस्तावित नेत्र मेगा कैम्प को लेकर चर्चा की।
लालगंज और चुनार में मेगा कैम्प लगाए जाने की संभावना जताई गई है। निरीक्षण के उपरांत टीम मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पहुंची, जहां सीएमओ डॉ. सी.एल. वर्मा से लगभग एक घंटे तक बैठक हुई।
बैठक के बाद टीम दोपहर में चुनार के लिए रवाना हुई और वहां शिविर के लिए संभावित स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद लालगंज क्षेत्र में भी स्थल चयन हेतु टीम द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।
