Connect with us

गाजीपुर

मिठाइयों और पानी के नमूने सील, लैब रिपोर्ट के बाद मिलावटखोरों पर गिरेगी गाज

Published

on

गाजीपुर। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ तथा जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश पर डॉ. दिनेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) गाजीपुर और आर.सी. पाण्डेय, सहायक आयुक्त (खाद्य)-II के निर्देशन में जनपद में प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही संचालित की गई, ताकि स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी पर्व पर आमजन को गुणवत्तापूर्ण तथा सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हों। इसी क्रम में गुरुवार को कुल नौ विधिक तथा छह सर्विलांस नमूने संकलित किए गए।

विधिक नमूनों में जखनिया गाजीपुर स्थित असीम विश्वास के प्रतिष्ठान कलकत्ता बंगाली स्वीट्स से पेड़ा का एक नमूना लिया गया; हरमुजपुर हाल्ट, जखनिया स्थित शैलेन्द्र बस्नवाल के प्रतिष्ठान से साबूदाना (सच्चा मोती ब्रांड) का एक नमूना; किला कोडना नक्खास, गाजीपुर स्थित मेसर्स गोपाल स्वीट्स (स्वामी रवि प्रकाश) से खीरमोहन का एक नमूना; कठवामोड़, नोनहरा स्थित मेसर्स जायसवाल स्वीट्स हाउस (स्वामी शिवमंगल प्रसाद जायसवाल) से बूंदी लड्डू का एक नमूना लिया गया।

इसके अलावा मलसा, जमानिया स्थित मेसर्स सस्स जलपान गृह (स्वामी रामानन्द राय) से बेसन लड्डू का एक नमूना; मलसा, जमानिया स्थित मेसर्स राजेश स्वीट्स (स्वामी झाड़नू शाह) से बूंदी लड्डू का एक नमूना; पहाड़पुर, नंदगंज स्थित मेसर्स बंगाली स्वीट हाउस (स्वामी दिनेश यादव) से बेसन लड्डू का एक नमूना; पहाड़पुर, नंदगंज स्थित मेसर्स बाबा स्वीट हाउस (स्वामी श्रीधारी यादव) से बेसन लड्डू का एक नमूना; तथा रौजा तिराहा, गाजीपुर स्थित मेसर्स कृष्ण स्वीट हाउस (स्वामी कृष्ण कुमार गुप्ता) से बूंदी लड्डू का एक नमूना शामिल है।

सर्विलांस नमूनों में मालगोदाम रोड, गाजीपुर स्थित मेसर्स बाबूलाल एंड कम्पनी (स्वामी कृष्ण कुमार साहू) से पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर ‘इंडिपेंडेंस’ ब्रांड का एक नमूना; जमानिया मोड़, रजदेपुर स्थित मेसर्स शगुन उद्योग (स्वामी प्रदीप सिंह) से पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर ‘ट्यूबोर्ग’ और ‘नेचुरल क्यू’ ब्रांड के एक-एक नमूने; उढनी, जमानिया स्थित मेसर्स मा. रमावती ट्रेडर्स से ‘किंले’ एवं ‘बिसलेरी’ ब्रांड के एक-एक पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर के नमूने; तथा कठवामोड़, नोनहरा स्थित मेसर्स श्री चाट कॉर्नर एंड आइस से ‘इंडिपेंडेंस’ ब्रांड पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर का एक नमूना सम्मिलित किया गया।

Advertisement

संग्रहित सभी नमूने खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उत्तर प्रदेश, को परीक्षणार्थ प्रेषित किए जा रहे हैं। परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होते ही दोषसिद्ध पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर श्री सुमन कुमार मिश्र के नेतृत्व में गुलाबचंद गुप्त, पंकज कुमार कन्नौजिया, अरविन्द प्रजापति, धनन्जय सिंह और वीरेन्द्र यादव सहित विभागीय टीम सक्रिय रही।

प्रेस सं.: 176(1)/एफएसडीए/प्रेस-विज्ञप्ति/2025-26, दिनांक 14 अगस्त 2025। कार्यालय प्रतिलिपि जिलाधिकारी गाजीपुर के सादर अवलोकनार्थ; अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) गाजीपुर के सादर सूचनार्थ; एवं जिला सूचना अधिकारी गाजीपुर को जनहित में निःशुल्क प्रकाशनार्थ प्रेषित। संपर्क: सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, गाजीपुर।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page