पूर्वांचल
मिक्सर मशीन की चपेट में आने से श्रमिक की मौत
जौनपुर। मानीकलां गांव में कटरा निर्माण के दौरान मिक्सर मशीन फिट करते समय रस्सी टूटने से एक श्रमिक की जान चली गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
प्रतापगढ़ जनपद के जगगापुर गांव निवासी भोला वनवासी (30), पुत्र प्रहलाद, क्षेत्र के जमदहा गांव में रिश्तेदारों के यहां रहकर मजदूरी करता था। रविवार की शाम मानीकलां के पुरानी बाजार में फिरोज अहमद के निर्माण स्थल पर वह अन्य मजदूरों के साथ मिक्सर मशीन फिट कर रहा था। इसी दौरान मशीन की रस्सी अचानक टूट गई, जिससे भोला मशीन के नीचे आ गया। गंभीर चोटें आने पर उसे तुरंत गांव के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे अन्यत्र ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।