Connect with us

वाराणसी

मालवीय मार्केट में मिले लावारिस ट्रॉली बैग से फैली सनसनी

Published

on

वाराणसी। मैदागिन स्थित मालवीय मार्केट में शनिवार की रात को दो लावारिस ट्रॉली बैग मिलने से हड़कंप मच गया। संदिग्ध वस्तु की आशंका पर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गए।

करीब एक घंटे तक चले सघन जांच अभियान में बम निरोधक दस्ते ने दोनों ट्रॉली बैग को खंगाला, लेकिन राहत की बात यह रही कि बैग पूरी तरह खाली थे और उनमें कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। बैग से किसी प्रकार का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु न मिलने पर पुलिस और व्यापारियों ने राहत की सांस ली।

घटना के संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक दया शंकर सिंह ने बताया कि दोनों लावारिस अटैचियों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि ये अटैची किसकी हैं और यहां तक कैसे पहुंचीं ? फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य है सतर्कता बरती जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa