पूर्वांचल
मालगाड़ी से कोयला उतारते समय युवती की गिरकर मौत
सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गजराज नगर में शुक्रवार को मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में घायल युवती को एम्बुलेंस की सहायता से चोपन सामुदायिक केंद्र भेजा गया। लेकिन युवती की रास्ते में ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती रंजन पुत्री रामसूरत, मालगाड़ी पर कोयला लेने चढ़ी थी अचानक ट्रेन चल पड़ी। ट्रेन के चलने पर युवती ने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की। इसी दौरान उसका दुपट्टा ट्रेन में फंस गया और वो पूरी तरह से ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे युवती असंतुलित होकर गिर पड़ी और हादसे में युवती का एक हाथ, दोनों पैर कट जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने युवती को अस्पताल भेजा लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।
