वाराणसी
मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा वाराणसी द्वारा पर्यावरण माह मनाया गया
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा द्वारा 5 जून को यह संकल्प लिया गया था कि हम पूरे बनारस में विभिन्न जगहों पर जहां पौधों की जरूरत है वहां पौधों का रोपण और जिनको चाहिए उनको वितरण भी करेंगे शाखा द्वारा 2100 पौधों के रोपण का संकल्प लिया गया। जिससे करीब 1 महीने में संपूर्ण किया गया
शाखा द्वारा मैदागिन टाउन हॉल में मैदागिन पार्क में शहीद उद्यान से पार्क में तैरना बगीचे में लक्सा रोड पर इसी तरह विभिन्न स्थानों पर बड़े एवं छोटे पौधों का रोपण किया गया। जिसमें हमारी शाखा की सभी भाभियों ने बहुत अधिक सहयोग प्रदान किया
इस कार्यक्रम की लिए हमारी प्रांतीय पर्यावरण एवं स्वच्छता संयोजिका अर्चना बाजोरिया भाभी ने हमें बहुत प्रोत्साहित किया
हमारे इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय मारवाड़ी युवा संघ के पर्यावरण मंत्री भी शामिल हुए उन्होंने भी हमारे इस कार्य की बहुत सराहना की और हमारे साथ मिलकर शहीद उद्यान में पौधों का रोपण भी किया
आज के बदलते हुए परिवेश मैं जहां चारों तरफ हरियाली की कमी हो रही है वहां मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा द्वारा यह संकल्प लिया गया कि हम जगह-जगह पौधों का रोपण करेंगे साथ ही साथ पौधों का वितरण भी करेंगे हमने जिनको भी पौधों का वितरण किया उन सभी लोगों से एक संकल्प करवाया कि कम से कम 1 साल तक वह पौधों की पूरी देखभाल खुद करेंगे पर्यावरण पर यह कार्यक्रम करके हमें 2400 से छोटे बड़े पौधे और पेड़ लगाएं भी और बहुत आनंद आया साथ ही साथ हमने पौधों के बारे में बहुत सारी जानकारियां भी एकत्रित की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था की अध्यक्ष जया बासिया, सचिव पूजा खेमका, कोषाध्यक्ष श्रुति जैन समेत संस्था की सभी भाभियां उपस्थित रही।
