वाराणसी
मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा का भजन कार्यक्रम संपन्न
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी| मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा का नए वर्ष का पहला कार्यक्रम आज रामकटोरा स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर में भजन कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का विशेष आभार नैनी बाजोरिया को किया गया जिन्होंने सु मधुर भजनों की प्रस्तुति कर माहौल को भक्तिमय बना दिया उक्त कार्यक्रम में अर्चना बाजोरिया, प्रीति प्रहलादका,निधी केडिया, पूजा लोहिया, कनक खंडेलवाल रचना अग्रवाल सुनीता जाजोदिया आदि लोग मौजूद रहे।
Continue Reading