गाजीपुर

मारपीट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

  • March 19, 2025
  • 0

गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के छात्रमा ग्राम सभा में परीक्षा से लौट रहे युवक विनय कुमार सिंह पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई

मारपीट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के छात्रमा ग्राम सभा में परीक्षा से लौट रहे युवक विनय कुमार सिंह पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। विनय कुमार सिंह, पुत्र रामनमुना सिंह, निवासी ग़हिलीबसारीपुर, थाना मरदह को कुछ युवकों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वर्तमान में उनका इलाज मऊ जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।

इस संबंध में पीड़ित के पिता ने दुल्लहपुर थाना में लिखित तहरीर देकर कुछ नामजद और कुछ अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया था। पुलिस द्वारा मामले की जांच-पड़ताल के दौरान दो युवकों की संलिप्तता सामने आई, जिन्हें जलालाबाद चौराहे से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में पहला युवक गोलू अहमद, पुत्र पीर मोहम्मद, निवासी दौलतपुर जहानाबाद, जिला आजमगढ़ और दूसरा आरिफ मुहम्मद, पुत्र बिस्मिल्लाह, निवासी जलालाबाद, थाना दुल्लहपुर शामिल हैं।

गिरफ्तारी की कार्रवाई उप निरीक्षक नारायण पाठक, कांस्टेबल प्रशांत कुमार और कांस्टेबल ज्ञानेंद्र कुमार की टीम ने की। दोनों आरोपियों पर मुकदमा संख्या 38/25 के तहत BNS की गंभीर धाराओं 191(2), 115(2), 352, 351(3), 109(1), 110, 3(5) में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

इस संबंध में दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि पीड़ित ने स्वयं दोनों की पहचान की है, जिसके आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *