वाराणसी
मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं में मुकदमा दर्ज

वाराणसी के भेलूपुर थाने में मारपीट और अन्य आरोपों में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। किरहिया इलाके की निवासी नीलू देवी ने अपने पति, सास और अन्य ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज आते हुए खुद और बच्चों को मारने-पीटने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। नीलू का कहना है कि उसके पति विक्रम प्रजापति, सास शकुंतला देवी और परिवार के अन्य सदस्य उसे और बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करते हैं।
इसके अलावा, बड़ी पटिया क्षेत्र की प्रिया पाल ने शिकायत की है कि उसके घर के सामने कुछ लोग जबरन दीवार जोड़ने का काम कर रहे थे। जब उसने इसका विरोध किया तो उसे और उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने प्रिया की शिकायत पर दिवाकर, गोलू, लतीफ अंसारी, रिंकी देवी, बबीता, निर्मला और चंदा देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।