मिर्ज़ापुर
मानवाधिकार संरक्षण संगठन करेगा सेवा और संघर्ष

19 जुलाई को कांवरियों को बांटेगा नाश्ता
मिर्जापुर। अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण संस्था गरीब, पीड़ित और शोषित वर्ग के अधिकारों की रक्षा और न्याय दिलाने के लिए सेवा और संघर्ष की राह पर आगे बढ़ रही है। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने रविवार को गणेशगंज स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में कहा कि वर्तमान समय में संरक्षण ही संविधान की रक्षा की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभर रहा है।
बैठक में संगठन विस्तार के तहत कई नये पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। मन्नूलाल और मोहम्मद अफजाल को विंध्याचल मंडल सचिव, यशराज त्रिपाठी को चुनार नगर महामंत्री, विशाल गुप्ता को नगर उपाध्यक्ष, संदीप शर्मा को मिर्जापुर नगर अध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ, कृपाशंकर भारती को सिटी ब्लॉक उपाध्यक्ष और शिव सहाय को पहाड़ी ब्लॉक उपाध्यक्ष बनाया गया। सभी को नियुक्ति पत्र और आईडी कार्ड सौंपे गए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संस्था 19 जुलाई को शाम 4 बजे बरिया घाट पर कांवरियों को शुद्ध देसी घी से बने हलवे सहित नाश्ते का वितरण करेगी। साथ ही आगामी दिनों में संस्था द्वारा मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर, विधिक परामर्श शिविर और वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा।
बैठक में सुनील पांडे के साथ जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सेठ, मंडल अध्यक्ष आज़ाद आलम, प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल खालिद खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिर्जापुर में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए व्यापक आंदोलन चलाने का संकल्प लिया।