गोरखपुर
मानवता की खूशबू लिए ज़िम्मेदारी का संकल्प: झंगहा थाना प्रभारी से स्नेहिल मुलाकात
गोरखपुर। झंगहा थाना परिसर में एक स्नेहिल और भावनात्मक मुलाकात उस समय देखने को मिली, जब गोरखपुर जयदेश संगठन के मंडल प्रभारी अरूण कुमार मिश्र ने नव–पदस्थ झंगहा थाना प्रभारी अनूप सिंह से मुलाकात की। यह मुलाकात केवल औपचारिक नहीं थी, बल्कि समाज, मानवता और निष्पक्ष न्याय के प्रति साझा प्रतिबद्धता को मजबूत करने का अवसर भी बनी।
मुलाकात के दौरान थाना प्रभारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनके लिए गरीब, असहाय और पीड़ित वर्ग हमेशा प्राथमिकता में रहेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि झंगहा क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और पुलिस की भूमिका केवल कानून लागू करने वाली नहीं, बल्कि समाज को सुरक्षा-सहारा देने वाली शक्ति के रूप में दिखाई देगी।
मंडल प्रभारी अरूण कुमार मिश्र ने भी अपनी भावनाएँ साझा करते हुए कहा कि सामाजिक संगठनों और पुलिस प्रशासन के बीच तालमेल मजबूत होने से जनता का विश्वास बढ़ता है। उन्होंने थाना प्रभारी को जयदेश परिवार की ओर से शुभकामनाएं दीं और कहा कि खजनी थाना क्षेत्र में उनकी पूर्व सेवा, जो ईमानदारी और संवेदनशीलता के लिए जानी जाती है, अब झंगहा में भी नई मिसाल कायम करेगी।
मुलाकात के अंत में दोनों ने गरीबों और जरूरतमंदों के लिए संयुक्त प्रयास बढ़ाने तथा क्षेत्र में निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल बनाए रखने का संकल्प दोहराया। यह संवाद मानो यह संदेश देता है कि पुलिस और समाज साथ आएं तो न्याय की राह और अधिक सुदृढ़ हो जाती है।
