अपराध
मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
वाराणसी । सिगरा पुलिस और एंटी नारकोटिक्स ट्रैफिकिंग फील्ड इकाई वाराणसी और गाजीपुर द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अंतरराज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 440 ग्राम मेफेड्रोन सफेद नशीला पाउडर, एक मोबाइल फोन और 2260 रुपया नगदी बरामद किया गया है।

पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण और अपराधियों के खिलाफ अभियान में पुलिस उपायुक्त काशी जोन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन और सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स ट्रैफिकिंग फील्ड इकाई वाराणसी और गाजीपुर की टीम ने प्रेमचंद तिवारी नामक तस्कर को गिरफ्तार किया । जो जौनपुर के मड़ियाहूं थाना अंतर्गत सुभाषपुर पाली का निवासी बताया गया है । पकड़ा गया अभियुक्त 68 वर्षीय वृद्ध और उसके खिलाफ पहले से भी ड्रग्स की तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं । उसकी गिरफ्तारी कैंट रेलवे स्टेशन के शिव मंदिर के पास से की गई ।
