वाराणसी
माटी कला बोर्ड ग्रामीण कुम्हारों में वितरित करेगा निःशुल्क विद्युत चालित चाक
वाराणसी। उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित माटी कला समन्वित विकास कार्यक्रम के अंतर्गत पारंपरिक कुम्हारों को बढ़ावा देने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2025-26 में निःशुल्क विद्युत चालित चाक वितरण योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत जनपद वाराणसी को 50 टूलकिट्स का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
इस योजना का लाभ प्रजापति समाज के उन पारंपरिक कारीगरों को दिया जाएगा जो मिट्टी कला से जुड़े स्वरोजगार में रुचि रखते हैं। माटी कला बोर्ड इच्छुक लाभार्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रहा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2025 निर्धारित की गई है।
आवेदन हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी माटी कला बोर्ड की वेबसाइट www.upmatikalaboard.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेजों की स्कैन प्रतियां अपलोड करना अनिवार्य है —
पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र (तहसील से निर्गत)
शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
राशन कार्ड
बैंक पासबुक की छाया प्रति
अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो)
ऑनलाइन आवेदन के बाद उसकी प्रिंटेड प्रति सभी संलग्न दस्तावेजों के साथ 5 जून 2025 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, टकटकपुर, वाराणसी में जमा करनी होगी।
योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, टकटकपुर, वाराणसी से संपर्क कर सकते हैं अथवा निम्नलिखित सीयूजी नंबरों पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं: 9580503157, 9264916036
