वाराणसी
मां संग मार्कंडेय महादेव मंदिर पहुंचीं अभिनेत्री काजल राघवानी
वाराणसी। भोजपुरी फिल्मों की प्रख्यात अभिनेत्री काजल राघवानी वाराणसी पहुंचीं। वह अपनी मां के साथ कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर पहुंचीं। यहां मंदिर के पुजारी ने विधि-विधान से उनका दर्शन-पूजन संपन्न कराया।
मंदिर परिसर में अभिनेत्री की उपस्थिति से श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल रहा। दर्शन करने आए कुछ श्रद्धालुओं ने जब अचानक अपने बीच अभिनेत्री काजल राघवानी को देखा तो एक पल को उन्हें यकीन नहीं हुआ। इसके बाद कई श्रद्धालुओं ने उन्हें देखकर खुशी जताई और उनके अभिनय शैली की तारीफ भी की।
काजल राघवानी ने भगवान मार्कंडेय महादेव से परिवार के सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य व शांति की कामना की। पूजन के बाद उन्होंने कहा कि मार्कंडेय महादेव धाम की आध्यात्मिक ऊर्जा अत्यंत शांतिदायक है और यहां आकर पूजा-अर्चना करना उनके लिए विशेष अनुभूति रहा। मंदिर प्रशासन व स्थानीय श्रद्धालुओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
