चन्दौली
मां शैलपुत्री के दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब

चंदौली। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार को आदिशक्ति मां जगदंबा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री के दर्शन के लिए जनपद सहित नगर पंचायत के विभिन्न शक्तिपीठ व देवी मंदिरों में भक्तों का सैलाब प्रातःकाल से ही उमड़ पड़ा। इस दौरान भक्तों ने आदिशक्ति को नारियल, चुनरी, माला, फूल व प्रसाद अर्पित कर लोककल्याण की कामना की।
नवरात्र के प्रथम दिन जनपद सहित नगर पंचायत के बाजार गुलजार रहे। वहीं देवी मंदिरों पर मेला जैसा दृश्य बना रहा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जगह-जगह पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
बताते चलें कि नगर पंचायत स्थित स्टेशन के समीप मां काली मंदिर, श्रीराम जानकी शिवमठ मंदिर में स्थापित मां जगदंबा, श्री महावीर मंदिर, मां संतोषी मंदिर, शंकर मोड़ स्थित मां सती मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों और शक्तिपीठों पर सोमवार की प्रातःकाल से ही दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। इस दौरान महिलाएं, पुरुष और बच्चे कतारबद्ध होकर मां आदिशक्ति की विधिविधान से पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।
वहीं शुभ मुहूर्त में मंदिर सहित पूजा पंडाल और घरों में घट स्थापित कर दुर्गा सप्तशती का पाठ विद्वान ब्राह्मणों द्वारा शुरू किया गया। नवरात्र के पर्व को लेकर नगर के बाजार में काफी चहल-पहल रही। नारियल, चुनरी, माला, फूल सहित पूजन सामग्री की स्थायी और अस्थायी रूप से दुकानें सजी रही। पर्व पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार चक्रमण करता रहा।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र माह में मीट-मुर्गा की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। सीएम के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन मीट, मुर्गा और मछली की दुकानों को बंद करने के लिए एक दिन पूर्व ही दुकानदारों को हिदायत दे चुका था। नवरात्र पर्व को लेकर नगर में भक्ति का माहौल बना हुआ है।