चन्दौली
मां रेहड़ा भगवती मंदिर में दानपेटी से नकदी समेत घंटे और बर्तन ले उड़े चोर
बरहनी (चंदौली) जयदेश। जनपद के बरहनी थाना क्षेत्र के चिरईगांव में स्थित 500 वर्ष पुराने मां रेहड़ा भगवती मंदिर में चोरी की घटना सामने आयी है। बीती रात अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला काटकर वहां रखे पीतल के घंटे, बर्तन, जनरेटर का अल्टीनेटर और तीन दानपेटियों का ताला तोड़कर नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
घटना की जानकारी मंगलवार तड़के तब हुई जब मंदिर के पुजारी नित्यानंद पांडेय और अन्य श्रद्धालु सुबह की आरती और सफाई के लिए पहुंचे। चोरी का पता चलते ही पुजारी ने गांववालों को सूचना दी, जिससे मंदिर परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई। भाजपा नेता मृत्युंजय नागवंशी ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
मंदिर के पुजारी नित्यानंद पांडेय, हरवंश सिंह, मृत्युंजय नागवंशी और अमर जायसवाल ने बताया कि सोमवार रात 9 बजे जब वे मंदिर बंद कर लौटे, तब सब कुछ सुरक्षित था। लेकिन सुबह जब वे पहुंचे तो देखा कि तीनों दानपेटियों का ताला टूटा था और नकदी गायब थी, साथ ही मंदिर में रखे घंटे, बर्तन और जनरेटर का अल्टीनेटर भी चोरी हो चुका था।
मंदिर के दानपेटी हर छह माह पर खोले जाते हैं, जिससे ग्रामीणों को अनुमान है कि उनमें करीब 50 से 60 हजार रुपये नकद थे। घटना के बाद गांव के लोगों ने पुलिस से तत्काल खुलासे की मांग की है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर चोरों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
सीओ सदर राजेश कुमार राय ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को पकड़ लिया जाएगा। मंदिर में हुई इस चोरी से श्रद्धालुओं और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है और वे प्रशासन से सुरक्षा कड़ी करने की मांग कर रहे हैं।