गाजीपुर
मां-बाप और बहन की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र की एक दिल दहला देने वाली घटना का पुलिस ने सफल अनावरण कर लिया है। जमीन विवाद में मां, पिता और बहन की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या करने वाले अभियुक्त बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। घटना 27 जुलाई 2025 को वादी अमरनाथ यादव द्वारा दी गई तहरीर पर अभियुक्त अभय यादव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि घरेलू भूमि विवाद को लेकर अभियुक्त ने पहले बहन कुसुम, फिर मां जमुनी देवी और अंत में पिता शिवराम यादव की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी बहन ने दो शादियों के बाद भी पारिवारिक कलह उत्पन्न किया और मां-बाप को भड़का कर उसकी एक बीघा से अधिक जमीन अपने नाम करा ली। इसी बात को लेकर उसने क्रोध में आकर तीनों की हत्या कर दी।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अभय यादव उर्फ भुट्टन को चौकिया तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरुद्ध पहले से दर्ज मुकदमे के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पांडे और स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक रोहित मिश्रा शामिल रहे।