गाजीपुर
मां कष्टहरणी भवानी मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

गाजीपुर। जिले के करीमुद्दीनपुर स्थित अति प्राचीन मां कष्टहरणी भवानी मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों श्रद्धालुओं ने यहां दर्शन-पूजन कर आस्था की डुबकी लगाई। मंदिर प्रांगण में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
इस धाम की पौराणिक मान्यता है कि यह वही स्थान है जिसका वर्णन पद्मपुराण और वाल्मीकि रामायण में मिलता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम ने अपने गुरु विश्वामित्र और अनुज लक्ष्मण के साथ अयोध्या से बक्सर जाते समय यहां पूजा-अर्चना की थी। तभी से नवरात्रि में मां भवानी के भक्त नौ दिनों तक अखंड दीप जलाकर अनुष्ठान करते हैं और पूरी रात जागरण कर अपनी मनोकामनाएं माता रानी से मांगते हैं।

मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस तैनात रही। प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए। मां कष्टहरणी भवानी के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।