गाजीपुर
महिला सिपाही ने सुभासपा कार्यकर्ता को जड़े थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सुभासपा के एक कार्यकर्ता को एक महिला सिपाही ने थप्पड़ जड़ दिया। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद कार्यकर्ता एसपी से मिलना चाहते थे, लेकिन एसपी की अनुपस्थिति में वे सीओ से मिलने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच महिला सिपाही और कार्यकर्ता के बीच नोकझोंक बढ़ गई और हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्यालय के बरामदे में पहुंचने की जल्दबाजी में कार्यकर्ता का संतुलन बिगड़ गया और धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। इसी को लेकर महिला सिपाही भड़क गई और चिल्लाते हुए कार्यकर्ता को कई थप्पड़ मार दिए। वहां मौजूद अन्य सिपाहियों ने तत्काल बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। घटना के बाद कार्यकर्ता किसी तरह मौके से निकल भागा। वीडियो सार्वजनिक होते ही कचहरी परिसर में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया और लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ देने लगे।
सुभासपा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राजभर ने इस पूरे घटनाक्रम को गलतफहमी बताया। उन्होंने कहा कि कार्यालय में भीड़ और जल्दबाजी के कारण संतुलन बिगड़ने से यह असहज स्थिति बनी। उनका कहना था कि मामला आपसी संवाद से शांत किया जा सकता था। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में अधिकारी और कर्मचारी संयम बरतते तो स्थिति हाथ से न निकलती। घटना के वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियाँ बटोरी हैं।