Connect with us

अपराध

महिला सिपाही की हत्या, झाड़ियों में मिला शव, चेहरा जलाया

Published

on

बाराबंकी। जनपद में एक महिला सिपाही की हत्या का मामला सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय विमलेश पाल के रूप में हुई, जो सुबेहा थाने में तैनात थीं। चार दिन से लापता सिपाही का शव बुधवार सुबह झाड़ियों में बरामद हुआ। शव वर्दी में था और नेमप्लेट लगी हुई थी, लेकिन चेहरा जला दिया गया था। शव के आसपास कौवे मंडरा रहे थे और शव के हिस्सों को नोच रहे थे।

लखनऊ-बहराइच हाईवे के किनारे बिंदौरा गांव के पास झाड़ियों में ग्रामीणों को सबसे पहले शव नजर आया। ग्रामीण भानू ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वर्दी की नेमप्लेट से पहचान की। पास में एक मोबाइल फोन भी मिला, लेकिन उसकी पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है।

आईजी प्रवीण कुमार के मुताबिक, हत्या में किसी मकसद की आशंका है। जिस तरह से चेहरा जलाया गया है, उससे हत्या को छिपाने की मंशा भी लगती है, लेकिन वर्दी और नेमप्लेट से पहचान संभव होना यह संकेत देता है कि अपराधी सतर्क नहीं था या पहचान छिपाना उद्देश्य नहीं था।

पुलिस के अनुसार, शव लगभग 1-2 दिन पुराना लग रहा है। हाईवे से महज 200 मीटर दूर झाड़ियों में यह इलाका ग्रामीणों की नियमित आवाजाही में रहता है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि शव की हत्या किसी और जगह की गई और फिर रात में यहां लाकर फेंका गया। फोरेंसिक टीम को आसपास की घास भी जली हुई मिली, जिससे यह संकेत मिलता है कि शव को यहीं जलाने की कोशिश की गई थी।

विमलेश पाल मूल रूप से सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के भभोट गांव की निवासी थीं। 2017 में पुलिस विभाग में भर्ती हुईं और वर्तमान में बाराबंकी के सुबेहा थाने के पास किराए पर रहती थीं। उनका पति इंद्रेश मौर्य भी पुलिस विभाग में तैनात है और हरदोई जिले में पोस्टेड है। दोनों की कोर्ट मैरिज की पुष्टि हुई है, लेकिन विमलेश के परिवार को उनकी शादी की जानकारी नहीं थी।

Advertisement

जांच में सामने आया है कि 2024 में विमलेश ने इंद्रेश मौर्य पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन बाद में मजिस्ट्रेट के सामने 164 के बयान में दोनों की शादी की पुष्टि हुई। फिलहाल पुलिस इंद्रेश की तलाश कर रही है, जो 26 जुलाई को ARO परीक्षा देने के लिए 15 दिन की छुट्टी लेकर गया है।

घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और महिला पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page