Uncategorized
महिला सामाजिक कार्यकर्ता के साथ 50 हजार की उचक्कागिरी
स्प्रे मार कर दिया घटना को अंजाम
हरिद्वार । कोटद्वार की रहने वाली महिला सामाजिक कार्यकर्ता तथा भाजपा नेत्री अनीता शर्मा के साथ चार पहिया वाहन से आए तीन उचक्के लगभग 50000 हजार रुपयों की उचक्कागिरी कर फरार हो गए । इस घटना के बाद से महिला सामाजिक कार्यकर्ता के घर समेत आस पड़ोस में भय का माहौल व्याप्त है । सीसीटीवी फुटेज से उचक्कों की तस्वीर तथा उनकी कार का नंबर निकाल कर पुलिस उचक्कों की तलाश में जुटी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला सामाजिक कार्यकर्ता तथा भाजपा नेत्री अनीता शर्मा का कोटद्वार में कॉस्मेटिक की दुकान है । उक्त दुकान पर गुरुवार को एक कार पर सवार तीन लोग आए । इसके बाद उन लोगों ने अनीता शर्मा से बताया कि वह लोग मेले में सामान बेचने गए थे । जहां कुछ सामान उनके बच गए हैं, जिन्हें वह बेचना चाहते हैं । इसके बाद वह लोग दुकान के अंदर जाकर बच्चों के खिलौने, कॉस्मेटिक के समान दिखाने लगे ।
लगभग 3000 रुपए मूल्य के समान अनीता शर्मा ने उन लोगों से पसंद कर खरीदे । इसके बाद अपनी बेटी को घर के अंदर से रुपया लाने को कहा । जब अनीता शर्मा की पुत्री रुपए लेकर तो वह गड्डी में से नोट गिनने लगी । इसी बीच अनीता शर्मा तथा उनकी पुत्री एक अजीब तरह की खुशबू के चलते अचेत हो गई । जिस पर उचक्के उनके हाथ में रखा लगभग 48500 रुपया लेकर फरार हो गए । कुछ हीं देर बाद जब मां बेटी को होश आया तो उन लोगों को अपने साथ हुई उचक्का गिरी का आभास हुआ । जिस पर उन्होंने सीसीटीवी कैमरे से उचक्कों की तस्वीर तथा कार का नंबर निकाल कर पुलिस से संपर्क किया । पुलिस उचक्कों की तलाश में ड्यूटी है ।