गाजीपुर
महिला पर तमंचा सटाकर लूट, ट्यूबवेल से मोटर-स्टार्टर चोरी
पेट्रोल डालकर मड़ई में लगाई आग
दुल्लहपुर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के ग्राम अतरौला में बीती शाम करीब 7 बजे दबंगों ने महिला किसान के साथ सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता कौशल्या देवी पत्नी संतोष राजभर अपने खेत में स्थित ट्यूबवेल की मड़ई (छप्पर) में बैठी थीं, तभी एक नामजद आरोपी दो अज्ञात साथियों के साथ मौके पर पहुंचा।
आरोप है कि अंशु उर्फ अर्जुन चौहान पुत्र लक्ष्मण चौहान निवासी ग्राम मदरिया, थाना दुल्लहपुर ने अवैध तमंचा महिला की कनपटी पर सटाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद महिला को मारपीट कर मड़ई में धक्का दे दिया गया। आरोपियों ने ट्यूबवेल से मोटर व स्टार्टर खोलकर चोरी कर लिया।
इतना ही नहीं, जाते-जाते आरोपियों ने मड़ई पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आग की चपेट में आकर छप्पर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। मड़ई में रखा करीब 50 किलोग्राम लपेटा पाइप और 10 बोरी धान भी जलकर राख हो गया, जिससे पीड़िता को भारी आर्थिक नुकसान हुआ।
घटना के दौरान शोर मचने पर कुछ दूरी पर मौजूद ग्रामीणों ने आग की लपटें देखकर मौके पर पहुंचकर महिला की जान बचाई, लेकिन आरोपी ठंड के मौसम और कुहासे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।
पीड़िता ने बताया कि वह नामजद आरोपी को पहले से जानती हैं, जबकि उसके साथ मौजूद दो अन्य लोग अज्ञात हैं, जिन्हें सामने आने पर पहचान सकती हैं। इस घटना से पीड़िता और उसका परिवार भयभीत है और भविष्य में भी जान-माल की आशंका बनी हुई है।
पीड़िता कौशल्या देवी ने थाना दुल्लहपुर में लिखित तहरीर देकर नामजद व अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी और आपराधिक घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
