Connect with us

वायरल

महिला नेत्री का हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त, सियासी गलियारे में मची खलबली

Published

on

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई है। हेलिकॉप्टर के दोनों पायलट को मामूली चोटें आई हैं और डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता सुषमा अंधारे इस हेलिकॉप्टर से किसी कार्यक्रम में शिरकत करने जाने वाली थी लेकिन उससे पहले ही ये हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। ये हेलिकॉप्टर एक निजी एविएशन कंपनी का था। कहा जा रहा है कि हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के लिए कोई हेलीपैड नहीं था, जिस वजह से लैंडिंग के समय हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह लगभग 9.30 बजे हुई‌ है। ये हेलिकॉप्टर एक जनसभा के लिए सुषमा अंधारे को लेने जा रहा था। तभी हेलिकॉप्टर लैंडिंग के वक्त नियंत्रण खो देता है और क्रैश हो जाता है। घटना में हेलिकॉप्टर के दोनों पायलट को मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद पुलिस और इमरजेंसी टीम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पायलटों को तुरंत फर्स्ट डे मुहैया कराया। वहीं इस घटना के बाद सियासी गलियारे के नेताओं में खलबली मची हुई है। कुछ नेता हेलीकॉप्टर से ना जाकर अपने निजी गाड़ी से चुनावी दौरा कर रहे हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa