वाराणसी
महिला थाना प्रभारी द्वारा अर्धविक्षिप्त महिला के परिजनों की जानकारी कर किया गया सुपुर्द, उनके परिजनों द्वारा महिला थाना प्रभारी व उनकी टीम को दिया हृदय से धन्यवाद

वाराणसी । दिनांक 12-05-2022 को थाना बड़ागाँव क्षेत्रान्तर्गत महिला थाना प्रभारी डा0 शालिनी सिंह व उनकी टीम के द्वारा गश्त किये जाने के दौरान बसनी बाजार में एक अर्धविक्षिप्त महिला मिली जो अपना नाम पता बताने में असमर्थ थी। महिला थाना प्रभारी डा0 शालिनी सिंह द्वारा काफी प्रयास करने के बाद भी महिला द्वारा कुछ भी नही बताया जा रहा था । काफी देर बाद उसने अपना नाम माधुरी देवी बतायी । महिला के पास एक झोला था जिसमें उसका आधारकार्ड, पेनकार्ड , व एक कागज में मो0नं0 व अन्य जरूरी कागजात थे । माधुरी देवी के आधार कार्ड पर ग्राम मिर्जापुर पो0व थाना तिलहर जिला शाहजहांपुर अंकित था । माधुरी देवी के पास से प्राप्त मो0नं0 पर सम्पर्क कर उनके परिजनों को सूचित किया गया ।
शनिवार को माधुरी देवी के पुत्र कुश कुमार पुत्र स्व0 राधेश्याम निवासी मिर्जापुर पो0व थाना तिलहर जिला शाहजहांपुर व अन्य परिजन को महिला थाना पर उपस्थित आये । उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया ।