वाराणसी
महिला के खाते से यूपीआई के जरिए 12 लाख की ठगी
वाराणसी। जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के मंगारी में रहने वाली एक महिला के बैंक खाते से जालसाजों ने यूपीआई के माध्यम से 12 लाख रुपये निकाल लिए। मंगारी बाजार निवासी नीला देवी ने फूलपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका खाता बाबतपुर एयर कार्गो स्थित भारतीय स्टेट बैंक में है और वे इसी खाते से अपने सभी लेनदेन करती थीं।
तहरीर में उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर 2024 से 19 अप्रैल 2025 के बीच अज्ञात लोगों ने उनके खाते से यूपीआई के माध्यम से कुल 12 लाख रुपये निकाल लिए। इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब वे बैंक में पैसे निकालने पहुंचीं और खाते में बड़ी रकम कम पाई।
खाते से रकम गायब देखकर वह स्तब्ध रह गईं। कई प्रयासों के बावजूद जब उन्हें कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने मामले की शिकायत फूलपुर पुलिस से की।
फूलपुर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। हल्का दारोगा सुनील कुमार यादव को जांच के निर्देश दे दिए गए हैं और आवश्यक कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
