मिर्ज़ापुर
महिला और किशोरी स्वास्थ्य एवं पोषण पर विशेष जागरूकता शिविर आयोजित

मीरजापुर। महिला एवं किशोरी स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ़ वूमेन के तहत सितंबर माह में 10 दिवसीय विशेष अभियान के क्रम में आज नगर पालिका धर्मशाला, गनेश गंज में निःशुल्क मेगा कैंसर शिविर का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी के निर्देशानुसार हब की जागरूकता टीम और पाल्क संस्थान के सहयोग से आयोजित इस शिविर का उद्घाटन पिनाक कैंसर केयर हॉस्पिटल वाराणसी के प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ डॉ. पंकज सिंह ने रिबन काटकर किया।
शिविर में कैंसर पीड़ितों ने अपने अनुभव साझा किए और रोग से लड़ने के सुझाव दिए। मुख्य अतिथि ने कहा कि समय पर पहचान होने पर कैंसर का इलाज संभव है और उनके अस्पताल के माध्यम से जांच और उपचार निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस अवसर पर बीपी और शुगर की निशुल्क ईसीजी जांच और दवाओं का वितरण भी किया गया।महिला सशक्तिकरण हब की जिला मिशन कोऑर्डिनेटर डॉ. मंजू यादव ने उपस्थित लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि कैंसर की समय पर पहचान ही इस बीमारी से मुकाबला करने का सबसे महत्वपूर्ण कदम है।
विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष पूर्वी डाली अग्रहरी ने भी अपने विचार साझा किए। वन स्टॉप सेंटर की टीम ने पम्पलेट, बुकलेट और स्टीकर वितरित कर लोगों को विभागीय योजनाओं के प्रति जागरूक किया।शिविर में पाल्क संस्था की अधीक्षिका, सहयोगी अमित जायसवाल, हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ़ वूमेन के कर्मचारी, समाजसेवी, बड़ी संख्या में महिलाएं, किशोरियां और आम नागरिक उपस्थित रहे।