जौनपुर
महिला उपभोक्ता संग दुर्व्यवहार, वीडियो वायरल, डीएम से शिकायत
खेतासराय (जौनपुर)। मुख्यमंत्री के विद्युत उपभोक्ताओं को छूट देने के निर्देशों के बावजूद खेतासराय के विद्युत उपखंड कार्यालय में कर्मचारियों की मनमानी और दुर्व्यवहार से उपभोक्ताओं में आक्रोश है।
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के डंडवारा कला निवासी महिला उपभोक्ता विफई राजभर और उनकी बेटी वनिता तीन दिनों से छूट और बिल जमा संबंधी जानकारी के लिए दौड़ रही थीं। बुधवार को जब वे खेतासराय कार्यालय पहुंचीं, तो वहां मौजूद कर्मचारी अनिल यादव ने अभद्रता की। वनिता द्वारा घटना का वीडियो बनाना शुरू करने पर अनिल यादव ने उनके बिजली बिल को फाड़ दिया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़िता ने जिलाधिकारी दिनेश चंद को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने तुरंत कार्रवाई का भरोसा दिया है।
वनिता ने बताया कि कार्यालय में अनिल यादव ने उनसे बदसलूकी की और वीडियो बनाते समय झगड़ने लगे। पीड़िता ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उपभोक्ताओं का कहना है कि कार्यालय में छूट और बिल संबंधी जानकारी देने में कर्मचारी टालमटोल करते हैं और अभद्र व्यवहार करते हैं। मामले ने प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।