मिर्ज़ापुर
महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत

मिर्जापुर। शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देश तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी के मार्गदर्शन में ‘‘संकल्प हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना’’ के तहत 2 से 12 सितम्बर तक जनपद, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में 2 सितम्बर को तरकापुर में हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन के कर्मियों द्वारा प्रथम दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का थीम “Special Awareness and Capacity Building Session on All Women & Centric Schemes and Policies” रहा।
इस अवसर पर जिला मिशन कोऑर्डिनेटर डॉ. मंजू यादव ने महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भरता व आत्मविश्वास बढ़ाने की प्रेरणा दी तथा महिला-परक योजनाओं और सरकारी नीतियों से जुड़कर सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनने के बारे में जानकारी दी। जेंडर स्पेशलिस्ट दिव्या जायसवाल और शालिनी देवी ने स्टिकर और पम्पलेट वितरित कर लोगों को जागरूक किया।
जागरूकता टीम ने महिलाओं को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, वूमेन पावर लाइन 1090, वूमेन हेल्पलाइन 181, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, एंबुलेंस सेवा 108, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और साइबर हेल्पलाइन 1930 जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं के बारे में बताया।
इसके साथ ही कन्या सुमंगला योजना, मातृ वंदना योजना और वन स्टॉप सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं व महिला/बालिका संबंधी कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन के कार्मिक, प्रबंधक, जेएसवी सेवा समिति, लाभार्थी महिलाएं, बालिकाएं और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।