गाजीपुर
महाहर धाम में महाशिवरात्रि मेला पर उमड़ा आस्था का सैलाब
मरदह (गाजीपुर)। जिले के मरदह स्थित प्राचीन महाहर धाम शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। अर्धरात्रि से ही श्रद्धालुओं और कांवड़ियों का मंदिर पहुंचना शुरू हो गया था। भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर मेला का आनंद लिया।
महाहर धाम मंदिर के अध्यक्ष डॉ. रामप्रवेश सिंह के अनुसार, सप्ताहभर चलने वाला यह भव्य मेला शिवरात्रि से शुरू होकर भक्तों की आस्था और उमंग का प्रतीक बन जाता है। यहां विशेष रूप से लकड़ी के सामानों की बिक्री अधिक होती है, जिसे खरीदने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे मेला क्षेत्र को विभिन्न जोनों में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। मौके पर एसडीएम सदर मनोज कुमार पाठक, एसडीएम कासिमाबाद संजय यादव समेत थाना अध्यक्ष मरदह सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं।
मेले में पीएसी के जवानों की तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिससे 24 घंटे सुरक्षा पर नजर रखी जा रही है। मंदिर के समीप ही खोया-पाया केंद्र स्थापित किया गया है ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो।
ट्रैफिक नियंत्रण के लिए महाहर धाम चौराहे के पास से ही वाहनों को मेले में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। पुलिस श्रद्धालुओं को विनम्रता से समझा रही है कि मेले में वाहन का प्रयोग न करें ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे और दर्शन का अनुभव सहज व सुरक्षित बना रहे। महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर महाहर धाम में श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था और उल्लास का भव्य नजारा देखने को मिला।