गाजीपुर
महाशिवरात्रि पर सोमेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब
मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बैजलपुर स्थित प्राचीन सोमेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भोर से ही मंदिर प्रांगण में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। नगर के अलावा आसपास के गांवों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक व पूजन-अर्चन के लिए मंदिर पहुंचे।
गंगा स्नान के बाद श्रद्धालु मंदिर में जल चढ़ाने के लिए उमड़ पड़े, जिससे पूरे दिन मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल में डूबा रहा। भोर की आरती के साथ ही मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। जलाभिषेक कर भक्तगण स्वयं को धन्य मानते नजर आए।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुहम्मदाबाद कोतवाली के पुलिस निरीक्षक, उपनिरीक्षक एवं पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। महाशिवरात्रि के इस शुभ अवसर पर सोमेश्वर महादेव मंदिर का दिव्य और अलौकिक नजारा भक्तों के मन को शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान कर रहा था।