चन्दौली
महाशिवरात्रि पर शिवभक्ति में डूबा चंदौली, श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
चंदौली। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर चंदौली जनपद और नगर में शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। नगर के श्री राम जानकी शिवमठ मंदिर, श्री महावीर मंदिर, मां संतोषी मंदिर, मां काली मंदिर, चंदौली कोर्ट स्थित महादेव मंदिर और ओंकारेश्वर महादेव सहित विभिन्न शिवालयों में भक्तगण सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े होकर पूजन-अर्चन में लीन रहे।
शिव मंदिरों में गूंजते भक्ति गीतों और हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। शिवलिंग पर श्रद्धालुओं ने जल, दूध, माला, बेलपत्र, धतूरा और भांग अर्पित कर भगवान शिव की आराधना की। संध्या काल में शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक और महामृत्युंजय पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने लोक कल्याण की कामना की। इसके बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे के निर्देशन में पुलिस बल शिवालयों के आसपास तैनात रहा। सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस टीम निरंतर चक्रमण कर रही थी, जिससे भक्त निर्भय होकर पूजा-अर्चना कर सकें। महाशिवरात्रि के इस भव्य आयोजन में श्रद्धालु शिवभक्ति में पूरी तरह से डूबे नजर आए।