Connect with us

वाराणसी

महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

Published

on

वाराणसी। महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि प्रो० ए०पी० सिंह, प्राचार्य जगतपुर पी. जी. कॉलेज व प्रो. पुरुषोत्तम सिंह, प्राचार्य महाराज बलवन्त सिंह पी. जी. कॉलेज ने पूज्य संस्थापक महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।

वार्षिक कीड़ा प्रतियोगिता के समापन के दिन डॉ. विभूति नारायण सिंह स्मृति में अंतरमहाविद्यालय रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें महाराज बलवंत सिंह पी. जी. कॉलेज, राम मनोहर लोहिया पी जी कॉलेज और बलदेव पी जी कॉलेज ने प्रतिभाग किया। इस रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में बलदेव पी जी कॉलेज की टीम ने महिला व पुरुष दोनों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता के अन्तर्गत महाविद्यालय के बी. ए., बी. सी.ए., एल.एल. बी., एम० ए० के छात्रों के मध्य कबड्डी, रस्सा कस्सी, खो-खो, बॉलीबाल, बैडमिंटन, दौड़ आदि प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। जिसमें बी. ए. पुरुष के टीम ने कबड्डी व बी० ए० महिला टीम ने शतरंज बालीबाल, कबड्डी, रस्सा कस्सी, खो-खो, एल.एल.बी . पुरुष टीम ने शतरंज, रस्साकस्सी बैडमिंटन (सिंगल), बी०सी०ए० महिला टीम ने बैडमिन (डबल) तथ एम०ए० पुरुष टीम ने बालीबाल प्रतियोगिता में विजय प्राप्त किया । 100 मीटर रेस में एल एल बी के छात्र विकास कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। खो-खो पुरुष टीम में गंगापुर इण्टर कॉलेज के छात्रों ने विजय प्राप्त की।

सम्पूर्ण प्रतियोगिता में एल.एल.बी. के छात्र मोहित यादव व बी.सी. ए. की छात्रा संध्या मौर्या को ट्राफी प्राप्त हुई।।वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन पर मंचासीन अतिथि के रूप में प्राचार्य प्रो पुरुषोतम सिंह, प्रो शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रो मंजू मिश्रा, प्रो. आलोक कुमार कश्यप और डॉ रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाण-पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर अखिलानंद सिंह ने किया क्रीड़ा समन्वयक श्री अंगद प्रसाद यादव ने छात्रों को शपथ दिलाकर तथा खेल के नियमों का बोध कराते हुए प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराया। वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक / प्राध्यापिकायें, छात्र/छात्रा तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page