धर्म-कर्म
महाभारत के श्रीकृष्ण ने लिया बांकेबिहारी का आशीर्वाद
महाभारत सीरियल में श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज ने मकर संक्रांति पर्व पर रविवार को मथुरा – वृंदावन के “ठाकुर बांके बिहारी” के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि, कांग्रेस की मानसिकता को देश की जनता देख रही है। कांग्रेस का I.N.D.I.A गठबंधन तो चाय-समोसे का गठबंधन है। यह गठबंधन बनने से पहले ही टूटने के कगार पर पहुंच चुका है और लोगों में एक दूसरे के प्रति आपसी मतभेद भी बहुत हैं। गठबंधन के सहयोगी नीतीश कुमार के बारे में उनकी ही पार्टी के लोग दबी जुबां में भाजपा से नजदीकी होने की बात कहते हैं। अखिलेश यादव भी अलग सुर में बात करते हैं।
मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर नीतीश ने कहा कि जीवन कब, कहां, क्या मोड़ ले लेगा ? कोई नहीं जानता लेकिन फिलहाल अभी ठाकुर बांके बिहारी जी का आशीर्वाद लेने आया हूॅं। भगवान श्रीकृष्ण के आदेश पर चलता हूॅं। मेरे मार्गदर्शक श्रीकृष्ण ही रहे हैं। हर कठिन परिस्थिति में श्रीमद्भगवद गीता ने मेरा साथ दिया।