वाराणसी
महापौर मृदुला जायसवाल द्वारा विभिन्न कार्यों का किया गया शिलान्यास
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। 1- वार्ड संख्या 75 जैतपुरा अंतर्गत नागकुआ ईश्वरगंगी में विष्णु अचार वाली गली में पिच रोड के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 20 लाख है।
2- वार्ड संख्या 75 गोपालबाग कॉलोनी में सड़क सुधार कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 05 लाख है।
3- वार्ड संख्या 58 धूपचंडी अंतर्गत नाटी इमली रोड स्थित भवन संख्या जे0 12/60 में राणी सत्ती मंदिर होते हुए रामकटोरा रोड तक सड़क निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 18 लाख 38 हजार है।
4- वार्ड संख्या 08 सहदेवराम मुखिया मार्ग से विजय सोनकर के मकान होते हुए ए 38/5 विजय कपूर के मकान तक सड़क सुधार कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 08 लाख है।
5- वार्ड संख्या 04 कोनिया अंतर्गत विजयपुरा में विशेश्वर महादेव मंदिर से गुंडी गुरु के मकान तक आर0सी0सी0 सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 18 लाख है।
6- वार्ड संख्या 82 छित्तनपुरा अंतर्गत डाट पूल से ए0 17/18 से 19/73 होते हुए ए0 17/15 मलिनीया चौराहा तक पिच रोड व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया , जिसकी लागत 19 लाख 20 हजार है।
7- वार्ड संख्या 44 कामेश्वर महादेव अंतर्गत गांधी चबूतरा से हनुमान जी मंदिर होते हुए मछोदरी तिराहे तक नाली व पटरी सुधार कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 13 लाख 99 हजार है।
शिलान्यास के दौरान पार्षद विजेता चौधरी, संजय जायसवाल, उर्वशी जायसवाल, पूर्व पार्षद अजय गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि रोहित मौर्या ,विकास चौधरी, मण्डल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, विनोद गुप्ता, पूर्व मण्डल अध्यक्ष- प्रमोद यादव के साथ भाजपा कार्यकर्ता, क्षेत्रीय नागरिकगण एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।