वाराणसी
महापौर ने कोतवाली और आदमपुर जोन में की जन चौपाल

बड़े गृहकर बकायेदारों के नाम होगें जोन पर प्रर्दशित
वाराणसी: महापौर अशोक कुमार तिवारी ने आज सुबह 10 से बजे क्रमशः कोतवाली और उसके बाद आदमपुर जोन में स्वयं उपस्थित होकर जन चौपाल की। जन चौपाल में कोतवाली जोन के अन्तर्गत सुनवाई करने के पश्चात गृहकर वसूली की समीक्षा की गयी। महापौर ने जोनल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कोतवाली जोन के बड़े 25 गृहकर बकायेदारों का नाम बड़े अक्षरों में फ्लैक्स लगाकर चस्पा किया जाय।
महापौर अशोक कुमार तिवारी उसके पश्चात आदमपुर जोन में उपस्थित होकर जन चौपाल की गयी।





आदमपुर जोन में कुल 16 व्यक्तियों ने उपस्थित होकर अपनी शिकायत महापौर को बतायी गयी। सामान्य विभाग से सम्बन्धित कुल 03 शिकायतें प्राप्त हुई, अतिक्रमण विभाग से सम्बन्धित कुल 03 शिकायतें प्राप्त हुईं, राजस्व विभाग से सम्बन्धित कुल 01 शिकायतें, आदमपुर जोन से सम्बन्धित कुल 04 शिकायतें, आलोक विभाग से सम्बन्धित कुल 02 शिकायत, स्वास्थय विभाग से सम्बन्धित कुल 01 शिकायत, जलकल विभाग से सम्बन्धित कुल 01 शिकायत तथा आ0ई0जी0आर0एस0 सम्बन्धित 01 शिकायत प्राप्त हुई। महापौर द्वारा गृहकर से सम्बन्धित प्राप्त तीन शिकायतों को मौके पर ही जाॅच कराकर निस्तारण कराया गया।
जन चैपाल के बाद मौके पर उपस्थित माननीय महापौर महोदय जी द्वारा जोन के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी एवं आदमपुर जोन में राजस्व निरीक्षक व कर निरीक्षक – द्वितीय द्वारा की गयी गृहकर वसूली की समीक्षा की गयी तथा कर अधीक्षक (सुप्रिया राव) को निर्देशित किया गया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष माह नवम्बर 2023 के अन्त में कमी को पूरा किया जाये, एवं पुराने बड़े कुल 100 बाकीदारों का नाम जोन कार्यालय में प्रदर्शित किया जाये एवं उनके विरूद्ध उ0प्र0 नगर निगम अधिनियम 1959 की सक्षम धारा के तहत चल/अचल सम्पत्ति एवं बैंक खातों की कुड़की करते हुए वसूली की कार्यवाही की जाये।
जन चौपाल में अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी कुमार असीम रंजन, सचिव, जलकल, जोनल अधिकारी (कोतवाली/ आदमपुर), सहायक अभियन्ता, नगर निगम, सहायक अभियन्ता जलकल, क्षेत्रीय पार्षदगण इत्यादि लोग उपस्थित थे।