चन्दौली
महानवमी पर दुर्गा पूजा पंडालों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

पूजा पंडालों के बाहर चाट-पकौड़ी व गोलगप्पे की दुकानों पर रही रौनक
चंदौली। शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन महानवमी पर बुधवार की शाम से नगर पंचायत स्थित दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। इस दौरान महिलाएँ, पुरुष व बच्चों ने पहुँचकर मां महिषासुर मर्दिनी, विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश, माता लक्ष्मी, माता सरस्वती व भगवान कार्तिकेय का दर्शन-पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की। भक्तों की अपार भीड़ से पूरा नगर पंचायत गुलजार रहा। पूजा पंडाल के बाहर चाट, पकौड़ी, गोलगप्पा, खिलौने व श्रृंगार की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी थी।
बताते चलें कि 10 दिवसीय नवरात्रि के महानवमी पर नगर पंचायत के श्रीराम जानकी शिवमत मंदिर, श्री महावीर मंदिर, यंग बॉयज क्लब, शिवा क्लब व मां सती सेवा दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में देर रात्रि तक आस्था-मग्न भक्तों की भीड़ लगी रही। मां सती सेवा समिति की ओर से पूजा पंडाल में इलेक्ट्रॉनिक प्रतिमा स्थापित की गई थी। इस दौरान मां महिषासुर मर्दिनी की झांकी देखने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही।
मां जगदंबा द्वारा महिषासुर का वध किए जाने की झांकी देख पूरा पूजा पंडाल मां की जयघोष से गूंजायमान रहा। वहीं पूजा पंडाल के बाहर विभिन्न प्रकार की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही। इससे पूरा नगर मेला-सा नजर आया। नवरात्र पर्व पर पूरे नगर को विद्युत झालर व लाइट की रोशनी से जगमग किया गया था। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन लगातार चक्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे।