Connect with us

वाराणसी

महानगर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे द्वारा प्रदेश सरकार के 100 दिन के असफल कामकाज पर विज्ञप्ति जारी किया गया

Published

on

रिपोर्ट : प्रदीप कुमार

वाराणसी| महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की- 100 दिन में भाजपा सरकार असफल रही है,नाकामी जगजाहिर है 100 दिन पूर्ण, आमजनता बेहाल है!100 दिन पूर्ण रूप महिला असुरक्षित है!100 दिन पूर्ण रूप से युवा बेरोज़गार है!रोजगार का कोई नया अवसर नही मिला100 दिन पूर्ण, अपराधी बेलगाम!अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना यूपी है।100 दिन पूर्ण, किसान बदहाल है 100 दिन पूर्ण, स्वास्थ्य व्यवस्था ठप है।100 दिन परियोजनाओ के नाम पर लूट जारी है।सिर्फ और सिर्फ 100 दिन दुष्प्रचार में बीता है।योगी जी ने अगर कोई काम किया है तो।विपक्ष के नेताओ को प्रताड़ित किया है।विपक्ष के नेताओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई असंवैधानिक एवं गैर-लोकतांत्रिक रूप से कार्यवाही हुआ है।लोकतंत्र की हत्यारी भाजपा का लक्ष्य सिर्फ विपक्ष को डराकर उसकी आवाज दबाना है।100 दिन का हाल यह है की प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक बारिश होते ही लोग जल भराव से लोग त्रस्त है। यहां शहर के हर इलाके में बारिश में घंटों पानी भरा रहा रहता है पिंक कॉरिडोर के रूप में विकसित दशाश्वमेध घाट पर घुटने भर पानी का जमाव हो जाता है।सवाल यह है कि जब पहली बारिश में ही जनता जल भराव और आकाशीय बिजली गिरने के संकट में जूझने को विवश हुई है तो मानसून की कई दिनों तक होने वाली बारिश में क्या होगा? मुख्यमंत्री जी ने प्रारम्भिक तैयारियों के निर्देश देने की खब़र तो खूब छपवाई पर हकीकत में हुआ कुछ नहीं है।यह बदहाली प्रधानमंत्री के क्षेत्र का सीवर की व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त है काशी के कई इलाकों में लोग गन्दा पानी पीने पर विवश है तो कही कही पानी ही नही है।सिर्फ और सिर्फ झूठ की थाली को जनता के बीच परोसा जा रहा है।यह सरकार जंगलराज पार्ट 2 के नाम से जाना जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa