वाराणसी
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मानविकी संकाय स्थित बापू कक्ष में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाया गया

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मानविकी संकाय स्थित बापू कक्ष में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बापू जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत मानविकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो० अनुराग कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने महात्मा गांधी और उनके विश्वविद्यालय से जुड़े ऐतिहासिक भाषण और आंदोलनों के बारे में परिचर्चा की और आग्रह किया कि भविष्य में उनके दिखाए मार्गदर्शन को अनुसरित करें। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन बापू कक्ष की प्रभारी व अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ० निशा सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के अनेक अध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे। विशेष उपस्थिति कुल सचिव डॉ० सुनीता पांडेय, प्रो० राजेश मिश्रा, प्रो० के० के ० सिंह, डॉ० शिवपूजन सिंह, डॉ अंबरिश राय, प्रो० अनिल कुमार, डॉ० राकेश तिवारी, डॉ० दीपक,डॉ० गोपाल, डॉ० राधेश्याम राय। अंग्रेजी विभाग के सभी अध्यापक डॉ० नीरज धनकड़, डॉ० कविता आर्या, डॉ० नीरज सोनकर, डॉ० आरती विश्वकर्मा एवं कर्मचारी प्रतीक सिंह व पूनम और सभी शोध छात्रा -छात्राएं उपस्थित रहें । प्रार्थना करके सभा विसर्जित हुई।