वायरल
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर दिखी देशभक्ति की झलक
संतकबीरनगर। जिले भर में 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी व गैर-सरकारी कार्यालयों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रमों के दौरान स्वच्छता अभियान, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, वृक्षारोपण तथा प्रभात फेरी का आयोजन कर लोगों को गांधी और शास्त्री के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया गया। विद्यालयों के बच्चों ने उनके विचारों और जीवन दर्शन पर आधारित नाट्य प्रस्तुतियाँ दीं, जिनसे उपस्थित लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत हुई।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जीवन हमें सादगी, ईमानदारी और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता है। उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।
