वाराणसी
महाकुंभ 2025 : जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रोड शो का किया शुभारंभ
वाराणसी। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा महाकुंभ 2025 की तैयारियों के तहत शुक्रवार को एक विशेष रोड शो का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने होटल ताज से हरी झंडी दिखाकर किया। यह रोड शो होटल ताज से शुरू होकर शास्त्री घाट पर संपन्न हुआ।
रोड शो का उद्देश्य महाकुंभ 2025 के दौरान वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सेवाभाव से स्वागत करने और उन्हें महाकुंभ में भागीदारी के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े विभिन्न संगठनों की सहभागिता देखने को मिली।
इस आयोजन में पर्यटन प्रबंध के छात्र-छात्राएं, पर्यटन उद्योग के उद्यमी, गाइड एसोसिएशन, तथा नेपाल से आए 25 सदस्यीय टूर ऑपरेटर्स के प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया। शास्त्री घाट पर नेपाल से आए प्रतिनिधियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
रोड शो में कई प्रमुख लोग शामिल रहे, जिनमें पर्यटन उपनिदेशक आर. रावत, वाराणसी के पर्यटन अधिकारी नवीन सिंह, सहायक निदेशक सूचना डॉ. सुरेंद्र पाल, बीएचयू के प्रोफेसर प्रवीण राणा, काशी विद्यापीठ की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ज्योतिमा, VTG के अध्यक्ष संतोष सिंह, महामंत्री अनिल त्रिपाठी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।
