मऊ
महाकुंभ 2025: जिलाधिकारी ने बस और रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने पुलिस अधीक्षक के साथ बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और यातायात व्यवस्था में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि महाकुंभ के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रमुख चौराहों और मार्गों पर यातायात सुचारू बनाए रखें ताकि जाम की स्थिति न बने और श्रद्धालु आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।बस स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने रोडवेज अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्धारित रूटों पर बसों का संचालन समय से सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, यात्रियों के लिए शौचालय की सफाई और पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए।
इसके बाद रेलवे स्टेशन पर भी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई, जहां स्टेशन अधीक्षक को श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यात्रियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक इलमारन, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।